- दस्तावेजों से पता चला उनके खिलाफ चल रही थी आंतरिक जांच वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिकी केंद्रीय बैंक की फेड की पूर्व गवर्नर एड्रियाना कुगलर ने अगस्त में अचानक इस्तीफा दिया था। शनिवार को जारी दस्तावेजों से पता चला है कि उनके खिलाफ फेड की नैतिकता नियमों के उल्लंघन और एक आंतरिक जांच चल रही थी। दस्तावेजों के मुताबिक कुगलर ने अपने वित्तीय होल्डिंग्स में आ रही समस्या को हल करने जुलाई के अंत में होने वाली नीति बैठक से पहले लेन-देन की मंजूरी मांगी थी, लेकिन फेड के चेयर जेरोम पावेल ने उनके लिए छूट देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद कुगलर वह बैठक बंद कर गईं और कुछ ही दिनों बाद इस्तीफा दे दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ओफिस ऑफ गवर्नमेंट एथिक्स ने शनिवार को कुगलर के नए वित्तीय खुलासे जारी किए। उन खुलासों में 2024 में कई व्यक्तिगत स्टॉक्स में ट्रेडिंग दिखाई गई कि कुछ ट्रेडिंग फेड की ‘ब्लैकआउट’ अवधि के दौरान हुई मानी जा रही है, जो नियमों के खिलाफ है। फेड के एथिक्स अधिकारियों ने इस मामले को इस साल की शुरुआत में एजेंसी के इंस्पेक्टर जनरल के पास भेज दिया था और उन्होंने उन खुलासों को प्रमाणित भी नहीं किया। कुगलर ने ये वित्तीय घोषणा-पत्र इस्तीफे के लगभग एक महीने बाद दायर किए थे। इंस्पेक्टर जनरल के एक प्रवक्ता ने बताया कि जांच अभी जारी है। कुगलर का अगस्त में हो गया इस्तीफा डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन को फेड बोर्ड में अपनी पसंद का सदस्य जल्दी नियुक्त करने का मौका दे गया। उस खाली सीट पर अंततः ट्रंप सलाहकार स्टीफन मिरान को रखा गया, जो व्हाइट हाउस के काउंसिल ऑफ़ इकोनॉमिक एडवाइजर्स के चेयर भी थे और उन्होंने तेजी से ब्याजदर घटाने की वकालत की है। मिरान ने अपनी सैटर/चेयर की पोस्ट पर बिना वेतन की छुट्टी ली। एड्रियाना कुगलर को सितंबर 2023 में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फेड की गवर्नर के रूप में नियुक्त किया था। उन्होंने एक अगस्त को घोषणा की थी कि वे 8 अगस्त को प्रभावी होने वाले इस्तीफ़े देंगी यानी उनकी सेवा तय समय से करीब छह महीने पहले ही समाप्त हो गई। उस समय फेड ने कहा था कि उनकी अनुपस्थिति एक ‘व्यक्तिगत मामला’ की वजह से थी। सिराज/ईएमएस 16नवंबर25