-बीजेपी से बगावत करने वाले दिग्गज भी अब बैकफुट पर आए नजर मुंबई,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की एकतरफा जीत के बाद बीजेपी से बगावत करने वाले पुराने दिग्गज भी अब बैकफुट आते दिख रहे हैं। राज्य में जेडीयू-बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 202 सीटें मिली हैं। यह एक बहुत बड़ी जीत है। 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी और जेडीयू को क्रमशः 89 और 85 सीटें मिली हैं। इस चुनाव परिणाम ने चंद रोज पहले तक बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार का दौर खत्म होने की भविष्यवाणी करने वालों को करारा जवाब दिया है। नीतीश कुमार ने फिर साबित कर दिया कि बिहार के नब्ज को उनसे बेहतर कोई नहीं समझ सकता। ऐसे में अब पुराने बागी भी नीतीश और बीजेपी की तारीफ कर रहे हैं। इस सूची में सबसे प्रमुख नाम है टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का है। शत्रुघ्न सिन्हा ने इस जीत पर जेडीयू और बीजेपी को बधाई दी है। एक पोस्ट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा- बधाई हो! बिहार के लोगों को उनकी पसंद की सरकार, जिसके लिए उन्होंने वोट दिया और सबसे सम्मानित, सज्जन राजनेता नीतीश कुमार के नेतृत्व के लिए, जो बिहार के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले, भरोसेमंद, आजमाए हुए, परखे हुए और सफल मुख्यमंत्री रहे हैं। उन्होंने लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम किया है। उनके आसपास के सभी लोगों और पार्टियों को भी बधाई। ईश्वर सबका भला करे और सभी को बधाई। जय बिहार! जय हिंद! इससे पहले पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को भी उन्होंने उनको बधाई दी थी और उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। उस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा था- एक बार के दोस्त हमेशा दोस्त होते हैं। बता दें शत्रुघ्न सिन्हा, अटल बिहारी-लालकृष्ण आडवाणी के दौर के बड़े बीजेपी नेता थे। वह 1980 के दशक में बीजेपी से जुड़े थे। वह 1990 में पहली बार बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और दिल्ली की न्यू दिल्ली सीट से सांसद बने। यह जीत उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत थी। इसके बाद वह 1991 में भी इस सीट से जीते। उनकी लोकप्रियता और पार्टी के प्रति निष्ठा ने उन्हें वाजपेयी सरकार में अहम जिम्मेदारियां दिलाईं। इसके बाद हालांकि पार्टी नेतृत्व के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं रहे। 2019 में मतभेद चरम पर पहुंचे और सिन्हा को पटना साहिब से टिकट नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल होने का फैसला किया। 2024 के आम चुनाव में वह टीएमसी के टिकट पर आसनसोल से सांसद हैं, लेकिन बीते कुछ समय से वह जिस तरह से बीजेपी और एनडीए नेतृत्व की तारीफ कर रहे हैं उससे संभावना जताई जा रही है कि वह आने वाले वक्त में घर वापसी करने की सोच रहे हैं। सिराज/ईएमएस 16नवंबर25