- टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यपाल पर की टिप्पणी पर विवाद कोलकाता,(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले फिर से राजनीतिक पारा चढ़ा गया है। चुनाव आयोग ने बिहार के बाद टीएमसी शासित पश्चिम बंगाल में भी वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू कर दिया है। सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी इसके विरोध कर रही हैं। बिहार चुनाव परिणाम के बाद इसको लेकर चल रही राजनीतिक तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबित इन सबके बीच टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस और राजभवन को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसको लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। अब राजभवन की ओर से रिएक्शन दिया गया है। इसमें कहा गया है कि आरोप लगाने वाले राजभवन आएं और चेक करें कि गोला-बारूद कहां है। यदि गोला-बारूद नहीं मिलता है तो माफी मांगे। गवर्नर हाउस की तरफ से यह भी कहा गया है कि माफी न मांगने की स्थिति में मुकदमा झेलने को तैयार रहें। बता दें टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने शनिवार को राजभवन को लेकर चौंकाने वाली टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि राजभवन में हथियार और गोला-बारूद बांटे जा रहे हैं। अब इसपर गवर्नर हाउस की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राजभवन की ओर से एक बयान जारी कर एक तरफ जहां कल्याण बनर्जी को चेतावनी दी गई तो वहीं दूसरी तरफ कोलकाता पुलिस की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए गए। बयान में कहा गया कि राजभवन सांसद, सिविल सोसाइटी और पत्रकारों के लिए खुला है। वे रविवार राजभवन आकर वेरिफाई कर सकते हैं कि क्या सांसद द्वारा लगाए गए आरोपों के मुताबिक वहां कोई हथियार या गोला-बारूद रखा है। राजभवन की ओर से जारी बयान में टीएमसी सांसद को कड़ी चेतावनी दी गई है। इसमें कहा गया है कि यदि यह सही नहीं है तो सांसद के पास लोगों से माफी मांगने और हेट स्पीच के लिए मुकदमा का सामना करने का सम्मानजनक विकल्प है। चूंकि कोलकाता पुलिस राजभवन की सुरक्षा करती है, इसलिए तुरंत जांच की जानी चाहिए कि उन्होंने कथित तौर पर हथियार और गोला-बारूद को राजभवन के अंदर लाने की अनुमति कैसे दी। जेड प्लस सुरक्षा में रहने वाले राज्यपाल और उनके राजभवन स्टाफ के लिए खतरा है। राजभवन की ओर से जारी इस बयान के बाद टीएमसी और राजभवन के बीच टकराव एक बार फिर बढ़ने की आशंका है। अब यह मामला लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पास पहुंच चुका है। राज्यपाल के सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें सलाह दी कि राजभवन में अवैध हथियार और गोला-बारूद की मौजूदगी पर होने वाली जांच पूरी होने तक वे किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। राज्यपाल आनंद बोस ने कहा कि मैं राजभवन में ही रहूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए। राजभवन लोकसभा अध्यक्ष से इस मामले की जांच कराने का अनुरोध करेगा, क्योंकि लोकसभा सदस्य द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं। सिराज/ईएमएस 16नवंबर25