राज्य
16-Nov-2025


भोपाल (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी का नियुक्ति के पश्चात मध्य विधानसभा के वार्ड 51 के हनुमान टेकरी मंदिर प्रागंण में भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत के पश्चात सहभोज में पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्मिलित हुए। राहुल कोठारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर कोई साधारण या एक दल से संबंधित प्रक्रिया नहीं है। एसआईआर को पूर्ण समर्पण, एकजुटता और युद्धस्तर की तत्परता के साथ लागू करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा इस प्रक्रिया को केवल औपचारिकता मानकर चलेगी, तो आने वाले समय में चुनाव हमारे लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति पैदा कर सकते हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में मतदाता सूची की शुद्धता का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। वर्ष 2003 के पहले हुए परिसीमन के बाद वर्तमान मतदाता सूचियों में जिन नामों का पुनर्वितरण हुआ, उनकी सटीकता, सत्यता और अद्यतन स्थिति सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। मध्य विधानसभा में विगत दो चुनावों में भाजपा को हार का सामना करना पडा है, इसलिए कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर इस प्रक्रिया को मजबूती प्रदान करने में जुट जाएं। बैठक को महापौर मालती राय, एसआईआर जिला प्रभारी नवल प्रजापति, वरिष्ठ नेता विवेक सारंग ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री राहुल कोठारी, महापौर मालती राय ने सुधा तेलंग द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘टेहरी हुई जिंदगी’’ पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवत सिंह रघुवंशी, विवेक सारंग, महापौर श्रीमती मालती राय, वरिष्ठ नेता श्याम सुंदर श्रीवास्तव, जिला मंत्री श्रीमती शक्ति दुबे, पयोज जोशी, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता, जोन अध्यक्ष बाबूलाल यादव, श्रीमती स्नेहलता भगवत सिंह रघुवंशी, नगर निगम पार्षद अरविंद वर्मा, श्रीमती शिखा मोनू गोहल, मंडल अध्यक्ष अभिषेख पुरोहित, पूर्व मंडल अध्यक्ष उत्कर्ष नायक, युवा नेता रवि शर्मा, अमृतांश सिंह सहित वार्ड 51 के बूथ समिति के सदस्‍य एवं रहवासी उपस्थित रहे। हरि प्रसाद पाल / 16 नवम्बर, 2025