इन्दौर (ईएमएस) सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति प्रसिद्ध उद्योगपति रॉबर्ड वाड्रा आज को इन्दौर पहुंचे और उन्होंने विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में जो कुछ भी हुआ चुनाव आयोग ने किया। बिहार के लोग परिणाम से खुश नहीं हैं। वहां चुनाव दोबारा होना चाहिए। रॉबर्ड वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी कल बिहार जा रहे हैं। वे वहां सब लोगों से मिलेंगे। और आंदोलन करेंगे। वहां दोबारा चुनाव होना चाहिए। यदि बिहार में चुनाव दोबारा होते हैं तो आप देख लीजिएगा वहां रिजल्ट पलट जाएगा। उन्होंने कहा कि राहुल ने पहले भी आरोप लगाए हैं कि चुनाव आयोग भाजपा की मदद कर रहा है। राहुल और प्रियंका मेहनत करते आए हैं और करेंगे। वाड्रा ने कहा कि लोकतंत्र को बचाना जरूरी है। इसके बगैर प्रगति नहीं होगी। निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए। सबके मन में यही है। वाड्रा अपने इन्दौर प्रवास के दौरान खजराना गणेश मंदिर भी दर्शन हेतु गये और उन्होंने महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में भी जाकर वहां की कार्यप्रणाली देख वहां रह रहे दृष्टिहीन बालक बालिकाओं से भी संवाद किया। महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में राबर्ट वाड्रा ने कहा कि इन लोगों को देख कर बहुत खुशी होती है। इनसे बहुत कुछ सीखता हूं। ये देख नहीं सकते लेकिन हर काम करते हैं। ये लोग जिस तरह से एक दूसरे के साथ रहते हैं, बहुत बड़ी बात है। हम लोग मुश्किलों के देख कर फंस जाते हैं, ये लोग देख नहीं सकते फिर भी खुश रहते हैं। वाड्रा अपने इन्दौर प्रवास के दौरान उज्जैन महाकालेश्वर तथा ओंकारेश्वर मंदिर भी दर्शन हेतु जाएंगे। आनन्द पुरोहित/ 16 नवंबर 2025