राज्य
16-Nov-2025


:: इंदौर-उज्जैन संभाग के 15 जिलों के सीईई उत्तीर्ण अभ्यर्थी होंगे शामिल; देवी अहिल्या वि.वि. परिसर में होगा आयोजन :: इंदौर (ईएमएस)। सेना भर्ती कार्यालय महू (मध्य प्रदेश) द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली 2025-26 का आयोजन 23 नवंबर से 05 दिसंबर 2025 तक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, इंदौर में किया जाएगा। इस भर्ती रैली में इंदौर और उज्जैन संभाग के ऐसे अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने सीईई (कॉमन एंट्रेंस एग्जाम) उत्तीर्ण की है। कुल 15 जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिनमें इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर (इंदौर संभाग) और उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर मालवा और शाजापुर (उज्जैन संभाग) शामिल हैं। रैली में अग्निवीर जीडी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/SKT और अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणियों के लिए चयन किया जाएगा। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए रैली के प्रवेश-पत्र उनकी ईमेल आईडी और इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiarmy.nic.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को रैली के दिन अपना प्रवेश पत्र सहित सभी मूल दस्तावेज़ और रंगीन फोटो लेकर उपस्थित होना अनिवार्य है। भर्ती कार्यालय महू ने स्पष्ट किया है कि संपूर्ण प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और इसमें बिचौलियों की किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं है। चयन प्रक्रिया पूर्णतः योग्यता पर आधारित है। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे प्रवेश पत्र में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय महू के हेल्पलाइन नंबर 7648815570 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रकाश/16 नवम्बर 2025