ठेकेदार को 7 दिन की मोहल्लत तोड़कर दोबारा बनाये सड़क नही तो जमानत धनराशि ज़ब्त करते हुए ब्लैकलिस्टेड करने की होगी कार्रवाई अलीगढ़ (ईएमएस)। लगभग 93.73 लाख की लागत से जकरिया मार्केट से हमजा कॉलोनी को जोड़ने वाली निर्माणधीन सड़क की गुणवत्ता और मानक के विपरीत निर्माण ख़राब निर्माण सामाग्री व बिना यूटिलिटी शिफ्टिंग( विद्युत पोल) के सड़क निर्माण को देखकर नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने खासी नाराजगी जताते हुए निर्माण विभाग में तैनात सहायक अभियंता दानिश नकवी और अवर अभियंता अमित कुमार को निर्माण कार्यों में लापरवाही का दोषी मानते हुए शो काज़ नोटिस जारी किया है। नगर आयुक्त ने लापरवाही के लिए दोषी निर्माण ठेकेदार इन्तिज़ार अली एंड एसोसिएट को अगले 7 दिन में सड़क को दोबारा उखाड़ कर बनाने के लिए निर्देश दिए है और यह भी चेतावनी दी कि अगर 7 दिन की अवधि में सड़क निर्माण दोबारा नहीं होता है तो जमानत धनराशि ज़ब्त करते हुए फर्म को ब्लैकलिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर वीके सिंह के साथ मेडिकल रोड जकरिया मार्केट से हमजा कॉलोनी को जोड़ने वाली लगभग 93.73 लाख की लागत से निर्माण करायी जा रही आरसीसी सड़क निर्माण की गुणवत्ता को वहां जाकर चेक किया। मौके पर नगर आयुक्त को सड़क निर्माण में बड़ी लापरवाही देखने को मिली आरसीसी सड़क का निर्माण सड़क पर लगे विद्युत पोलों को शिफ्ट किए बगैर कर दिया गया जगह-जगह सड़क उखाड़ने सीमेंट हटाने की स्थिति दिखाई दी। मौके पर नगर आयुक्त ने चीफ इंजीनियर से इस लापरवाही की वजह पूछी। मौके पर ही नगर आयुक्त ने इस लापरवाही पर संबंधित सहायक अभियंता दानिश नकवी और अवर अभियंता अमित कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के क्रम में शो काज़ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। संबंधित ठेकेदार को 7 दिन में सड़क को उखाड़ कर दोबारा निर्माण करने के लिए कहा उन्होंने चीफ इंजीनियर को साफ शब्दों में कहा अगर ठेकेदार मानक और गुणवत्ता के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं करता है तो जमानत धनराशि जब्त करते हुए ब्लैकलिस्टेड करने की कार्रवाई का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए।? नगर आयुक्त ने कहा शहर के विकास कार्यों में लापरवाही निर्माण कार्यों में मानक और गुणवत्ता की अनदेखी किसी भी दशा में नहीं की जाएगी बर्दाश्त अगले 7 दिन लगातार शहर की निर्माण कार्यों का अचित निरीक्षण किया जाएगा विपरीत मानक और निर्माण ख़राब निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करने वाले फर्मों के विरुद्ध नगर निगम सख्त रुख़ अपनाए हुए है। ईएमएस/धर्मेन्द्र राघव/ 16 नवंबर 2025