क्षेत्रीय
17-Nov-2025


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई में 125 साल पुराने एलफिंस्टन ब्रिज की जगह डबल डेकर ब्रिज के निर्माण का काम शुरू हो गया है। ब्रिज के दोनों तरफ अप्रोच रोड का काम 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) ने सितंबर 2026 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा है। बताया गया है कि ब्रिज का निर्माण शुरू होने से शिवड़ी-वर्ली कनेक्टर के रास्ते की सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई है। इस परियोजना के पूरा होने से अटल सेतु को बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जोड़ने की सरकार की योजना भी पूरी हो जाएगी। एलफिंस्टन रेलवे ब्रिज पर 500 मीटर लंबा ब्रिज बनाया जा रहा है। इस पर 132.2 मीटर लंबा रेलवे ब्रिज होगा। ब्रिज की चौड़ाई 12.1 मीटर होगी। उधर अटल सेतु से वर्ली तक वाहनों की आवाजाही में तेजी लाने के लिए शिवरी-वर्ली कनेक्टर का निर्माण चल रहा है। 4.5 किलोमीटर लंबे शिवरी-वर्ली कनेक्टर का काम 65 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। इस परियोजना के माध्यम से अटल सेतु, वर्ली-बांद्रा सी लिंक और कोस्टल रोड को जोड़ने की योजना प्रशासन बना रहा है। उम्मीद है कि अटल सेतु पर 15 प्रतिशत यातायात इस कनेक्टर के माध्यम से ले जाया जाएगा जिससे उपनगरों की राह आसान हो जाएगी। हालांकि, शिवरी-वर्ली कनेक्टर परियोजना पुल के अधूरे निर्माण के कारण रुकी हुई थी जो कनेक्टर के मार्ग में एक बाधा थी। अब, एल्फिंस्टन ब्रिज की जगह एक नए पुल के निर्माण के साथ, कनेक्टर 2026 तक यात्रियों के लिए खोलने के लिए तैयार है। स्वेता/संतोष झा- १७ नवंबर/२०२५/ईएमएस