रायपुर(ईएमएस)। राजधानी में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान एक महिला बीएलओ अधिकारी ने महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड क्रमांक 42 के भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल पर धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें महिला बीएलओ अपने अधिकारी से फोन पर रोते हुए शिकायत करती दिख रही हैं। वीडियो में बीएलओ अधिकारी कह रही हैं कि पार्षद ने उनसे सवाल किया आप कांग्रेस के बीएलए के साथ क्यों घूम रही हैं, भाजपा बीएलए के साथ क्यों नहीं?” इसके बाद पार्षद ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वह इसकी शिकायत विधायक से करेंगे। महिला अधिकारी का आरोप है कि पार्षद ने उन्हें फोन पर भी कहा तुम्हें तमीज नहीं है, मैं तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट करूंगा। वहीं भाजपा पार्षद अंबर अग्रवाल ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए पूरी तरह खारिज किया है। इस घटना के बाद कांग्रेस ने पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 नवम्बर 2025