क्षेत्रीय
17-Nov-2025


रायपुर(ईएमएस)। कमल विहार इलाके में दो छात्राओं और उनके भाई को बंधक बनाकर डकैती करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस की महिला SI बनकर भय पैदा करते हुए बदमाशों ने पीड़ितों से 25 हजार रुपये वसूले। जानकारी के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर लेडी बदमाश मोनिका सचदेवा और उसके साथियों ने फ्लैट में घुसकर दो छात्राओं और उनके भाई को रातभर बंधक बनाए रखा। आरोपियों ने मारपीट करते हुए पीड़ितों से 25 हजार रुपये की वसूली की। मुजगहन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोनिका सचदेवा सहित गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं मोनिका का भाई मोनू सचदेवा और आरोपी करण साहू अब भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने पूरे मामले में डकैती और छेड़छाड़ की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 नवम्बर 2025