क्षेत्रीय
17-Nov-2025


दुर्ग(ईएमएस)। जामुल में इवेंट ऑर्गेनाइज़र विकास पर हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने संदिग्ध करण को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि करण ने झारखंड से तीन शूटर किराए पर बुलवाए थे और विकास को मारने की सुपारी दी थी। इनमें से दो शूटर मौके पर पहुंचे और फायरिंग कर वहां से फरार हो गए। गनीमत रही कि गोली विकास के कान को छूते हुए निकल गई और उसकी जान बच गई। इससे पहले भी करण अपने साथी के साथ मिलकर जलेबी चौक में हत्या की नीयत से फायरिंग कर चुका है। दो बार गोलीबारी की घटनाओं से पुलिस को शक है कि करण अपने भाई शिवम साव की हत्या का बदला लेने की फिराक में था। जनवरी 2024 में शिवम का पिकअप-बाइक टक्कर विवाद में कत्ल हुआ था, जिसमें विकास के भाई राहुल समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब विकास के पुराने विवादों की फाइलों की भी जांच कर रही है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा। इधर, पीड़ित विकास ने जामुल पुलिस को बताया कि 14 नवंबर की शाम उसे एक अज्ञात कॉल आई, जिसमें बच्चे के जन्मदिन कार्यक्रम के लिए इवेंट बुकिंग का झांसा देकर उसे घासीदास नगर ईदगाह के पास बुलाया गया। वहां पहुंचते ही बाइक सवार दो युवक आए और शिवम की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी। तभी पीछे बैठे युवक ने बंदूक जैसी वस्तु निकालकर फायर किया। गोली विकास के दाहिने कान को छूते हुए निकल गई। वह और उसका दोस्त किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे और छिपकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी शूटरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 नवम्बर 2025