रायपुर(ईएमएस)। जनप्रिय स्वास्थ्य हितकारी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत रायपुर में लाइफ लाइन ग्लोबल फाउंडेशन की रायपुर शाखा में मोबाइल मेडिकल यूनिट (दाई दीदी क्लीनिक) द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में रायपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित इन शिविरों को महापौर मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष गायत्री सुनील चंद्राकर और आयुक्त विश्वदीप के निर्देश प्राप्त हैं। सिक्योरिटी ऑफिसर पी. अनुराधा राव की पहल पर आयोजित इस शिविर को एमएमयू टीम ने एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर काजल शर्मा के पर्यवेक्षण में संचालित किया। शिविर में डॉ. तिलेश्वरी वर्मा ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की, जबकि फार्मासिस्ट नंदिनी साहू, लैब टेक्नीशियन प्रियंका यादव और नर्स नेहा निर्मलकर ने सहयोग प्रदान किया। शिविर में लाइफ लाइन फाउंडेशन के स्टाफ, प्रशिक्षुओं और आसपास के नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की। कुल 95 नागरिकों की ओपीडी जांच की गई, जिनमें से 17 लोगों के लैब टेस्ट किए गए, जबकि 78 नागरिकों को निःशुल्क दवाइयाँ दी गईं। फ़ाउंडेशन की सेंटर हेड ने एमएमयू टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शिविर से केंद्र के स्टाफ, छात्रों और स्थानीय निवासियों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ। यह पहल न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में सहायक रही, बल्कि नागरिकों को समय पर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने का भी सराहनीय प्रयास साबित हुई। सत्यप्रकाश(ईएमएस)17 नवम्बर 2025