वैशाली, (ईएमएस)। बिहार के वैशाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौक पर स्थित कोचिंग हॉस्टल में एक सात साल के छात्र की गला रेतकर निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना मिलते ही हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ की और वहां खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पुलिस पर पथराव शुरू हो गया, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। मृतक बच्चे की पहचान बेलसर ओपी क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी रामशंकर ठाकुर के पुत्र अर्जुन ठाकुर के रूप में हुई है। अर्जुन हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। हॉस्टल के कमरे में उसका शव खून से लथपथ हालत में मिला। घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हॉस्टल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। आक्रोशित भीड़ ने हॉस्टल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर पथराव कर दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और भारी बल के साथ सदर एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल मौके पर पहुंचे। उन्होंने मोर्चा संभालते हुए हालात को नियंत्रित किया। एसडीपीओ ने कहा कि हॉस्टल संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है ताकि हत्या के सटीक कारण और दोषियों का पता लगाया जा सके। वहां शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। संतोष झा- १७ नवंबर/२०२५/ईएमएस