राज्य
17-Nov-2025


अमेठी(ईएमएस)।जिले के थाना शिवरतनगंज पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया।अभियुक्तों की निशान देही पर लाठी-डंडा बरामद हुआ।गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने आवाश्यक विधिक कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक-थाना शिवरतनगंज पुलिस टीम ने जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओ में वांछित दो अभियुक्त सूर्य प्रकाश तिवारी व कुलदीप तिवारी निवासीगण जुगराजपुर को गिरफ्तार किया।अभियुक्तगण की निशानदेही पर मारपीट की घटना में प्रयुक्त एक बांस की लाठी व एक बांस का डण्डा बरामद हुआ।आरोपियों ने नवंबर को गांव के ही धर्मेन्द्र पाण्डेय उर्फ बीनू पाण्डेय को जान से मारने की नियत से लाठी-डण्डे से मारा पीटा गया था । पुलिस ने बताया कि,गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शातिर अपराधी हैं जिनका आपराधिक इतिहास है, दोनों के विरुद्ध जिले के थाना शिवरतनगंज व कमरौली पर हत्या के प्रयास,मारपीट,चोरी, एनडीपीएस,आर्म्स एक्ट आदि विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं।अभियुक्त कुलदीप तिवारी थाना शिवरतनगंज का हिस्ट्रीशीटर भी है,जिसके विरुद्ध पूर्व में कुल ग्यारह अभियोग पंजीकृत हैं।ईएमएस/अमेठी /17 नवंबर 25.