इन्दौर (ईएमएस) कल 19 नवंबर को विश्व भर में मनाये जाने वाले वर्ल्ड टॉयलेट डे को इन्दौर में भी गत वर्षानुसार परम्परागत रूप में मनाया जायेगा। जिसके चलते इन्दौर नगर निगम द्वारा दो नए पब्लिक टॉयलेट (सार्वजनिक शौचालय) आमजन के लिए शुरू किए जाएंगे। और स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाएगा। निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर शहर के सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों को सजाया जाएं एवं टॉयलेट पर गेट टुगेदर के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। ज्ञात हो कि गत वर्ष 2024 में वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर आयोजित सेल्फी प्रतियोगिता में एक लाखों से भी ज्यादा सेल्फी मात्र 15 घंटे में टॉयलेट परिसर में लेकर भेजे जाने का रेकॉर्ड बनाया गया था। इस बार भी इन्दौर नगर निगम कल 19 नवंबर को वर्ल्ड टायलेट डे पर ऐसे ही कई आयोजन आयोजित कर रहा है। आनन्द पुरोहित/ 17 नवंबर 2025