इन्दौर (ईएमएस) कार्मेल कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल इन्दौर की कक्षा 11वीं की छात्रा निमिषा प्रजापति ने 21वीं मध्यप्रदेश राज्य रेनबुकान कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुमिते इवेंट में स्वर्ण पदक और काता इवेंट में रजत पदक जीतकर अपने स्कूल सहित इंदौर को भी गौरवांवित किया। निमिषा ऑरेंज बेल्ट धारक हैं और स्टेट लेवल की इस प्रतियोगिता हेतु उनकी कोच अपर्णा द्विवेदी ने उनकी तैयारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस उपलब्धि के साथ ही निमिषा का चयन अब कोटनाला कप ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप के लिए हो गया है, जहां उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में मार्शल आर्ट्स के पूर्व पदक प्राप्त खिलाड़ी जोनेफर खान और प्रसिद्ध सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट मास्टर सईद आलम ने निमिषा को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। आनन्द पुरोहित/ 17 नवंबर 2025