राज्य
17-Nov-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर की टीम ने रैंकर्स स्कूल में आयोजित इंदौर सहोदय इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। सेमीफाइनल में सन्मति हायर सेकेंडरी स्कूल को 54-17 से पराजित करने के बाद माउंट इंडेक्स इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एनडीपीएस स्कूल को 46-21 के अंतर से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर मयंकराज सिंह भदौरिया, सीईओ रूपेश वर्मा तथा प्रधानाचार्य श्याम अग्रवाल ने विजेता टीम को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गर्व का विषय हैए बल्कि विद्यार्थियों में खेलों के प्रति समर्पण और अनुशासन की भावना को भी प्रोत्साहित करती है। खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। आनन्द पुरोहित/ 17 नवंबर 2025