क्षेत्रीय
17-Nov-2025
...


वाराणसी (ईएमएस)। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा यातायात लाइन सभागार में आयोजित सैनिक सम्मेलन एवं मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी में कानून-व्यवस्था, जनसुनवाई, मिशन शक्ति 5.0, लंबित विवेचनाओं के निस्तारण, यातायात एवं साइबर क्राइम नियंत्रण सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों की समस्याएँ सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु निर्देश दिए गए । जनसुनवाई, IGRS एवं सीएम डैशबोर्ड से प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण, गंभीर अपराधों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा लंबित मामलों में तेजी लाने पर विशेष बल दिया गया । महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए महिला संबंधी अपराधों पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत शत प्रतिशत कार्रवाई, एंटी-रोमियो स्क्वॉड की सक्रियता तथा महिलाओं से बीट स्तर पर संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए । अपराध नियंत्रण हेतु सक्रिय अपराधियों, गैंगस्टरों व हिस्ट्रीशीटरों पर कठोर कार्रवाई, संवेदनशील क्षेत्रों में इंटेलिजेंस को मजबूत करने और ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ व ‘ऑपरेशन सत्यापन’ के प्रभावी कार्यवाही पर जोर दिया गया । रात्रिकालीन गश्त, पिकेट, हॉटस्पॉट डोमिनेशन व सड़क सुरक्षा के मद्देनज़र यातायात माह में स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम कराने, अवैध पार्किंग व ओवरस्पीडिंग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए । साथ ही झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में रहने वालों का विशेष सत्यापन अभियान चलाने तथा प्रत्येक अधिकारी को जनसुनवाई के लिए निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए गए । डॉ. नरसिंह राम/17/11/2025