- मॉ की मौत के बाद बिगड़ने लगी थी मानसिक हालत भोपाल(ईएमएस)। शहर के बजरिया थाना इलाके में रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड की अपने घर की छत से संदिग्ध हालत में गिरने से मौत हो जाने की घटना सामने आई है। हालांकि पुलिस का अनुमान है कि मृतक ने छत से कूदकर आत्महत्या की होगी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चांदबड़ थाना बजरिया क्षेत्र में स्थित सौरभ कॉलोनी में रहने वाला आकाश बाथम (32) पिता प्रभुदयाल बाथम इंडस्ट्रीयल एरिया में गार्ड की नौकरी करता था। उसके परिवार में चार भाई है, जिनमें दो उससे बड़े और एक छोटा भाई है। परिवार वालो ने पुलिस को बताया की तीन साल पहले उसकी मां का देहांत होने के बाद से ही आकाश की मानसिक हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। परिवार वाले एक मनोचिकित्सक से उसका इलाज भी करवा रहे थे। आकाश आए दिन जान अपने तीनो भाईयो से मॉ के पास जाने और जान देने की बातें किया करता था। सोमवार अलसुबह करीब तीन बजे आकाश के पिता प्रभुदयाल बाथम बाथरूम जाने के लिए उठे थे। कमरे से बाहर निकलने पर उन्हें आंगन में बेटे आकाश का शरीर खून से लथपथ पड़ा नजर आया। पिता ने आवाज लगाकर अन्य बेटों को उठाया और इसके बाद आकाश को नाजूक हालत में इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 17 नवंबर