मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फिल्म दे दे प्यार दे 2 जल्द ही रिलीज के तैयार है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने इसका नया इमोशनल गाना आखिरी सलाम रिलीज कर दिया। फिल्म की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो साझा करते हुए लिखा, आखिरी शायद सलाम ही मोहब्बत का जायज अंजाम होता है। आखिरी सलाम अब रिलीज हो चुका है। गाने को अरमान मलिक ने अपनी मधुर आवाज़ में गाया है, जबकि इसके बोल और म्यूजिक सागर भाटिया ने तैयार किए हैं। गाने में प्यार, जुदाई और दिल की तड़प को बखूबी पेश किया गया है। इसे हर उम्र के दर्शक पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसे काफी सराहना मिल रही है। गाने के वीडियो में कलाकारों के भाव और कहानी के भावनात्मक पल साफ़ झलकते हैं, जो दर्शकों के दिल को छू रहे हैं। फिल्म की कहानी में अजय देवगन का किरदार आशीष है, जो अपनी गर्लफ्रेंड आयशा के माता-पिता को रिश्ते के लिए मनाने की कोशिश करता है। फिल्म में प्यार, हंसी और पारिवारिक उलझनों का मिश्रण देखने को मिलेगा। अजय और रकुल के अलावा फिल्म में कई नए किरदारों को भी शामिल किया गया है, जिनमें आर. माधवन, गौतमी कपूर, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी और इशिता दत्ता शामिल हैं। दे दे प्यार दे 2 इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और इसका पहला गाना भी पहले ही रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म दे दे प्यार दे की सीक्वल है। पिछली फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत के अलावा तब्बू ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि इस बार कहानी में नए किरदार और भावनात्मक ट्विस्ट को शामिल किया गया है। फिल्म के गाने और रोमांटिक कहानी को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दर्शकों को हंसी, इमोशन और प्यार का सही मिश्रण देखने को मिलेगा। सुदामा/ईएमएस 18 नवंबर 2025