- दस्तावेजो की जांच कर रही टीम भोपाल(ईएमएस)। मध्य प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा ने भोपाल के बड़े कारोबारी दिलीप गुप्ता के दफ्तरों पर रेड की हैं। ईओडब्ल्यू की टीम दिलीप गुप्ता के चुनाभट्टी और एमपी नगर जोन 2 वाले ऑफिस में छानबीन कर रही है। सूत्रों की मानों तो टीम ने दोनों स्थानों से कई प्रकार के दस्तावेज, लेन-देन से जुड़े कागजात और डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं। जानकारी अनुसार ईओडब्ल्यू ने एक महीने पहले दिलीप गुप्ता और उनकी कंपनियों मेसर्स डीजी माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स श्री मां सीमेंटेक प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ फ्रॉड करने का मामला दर्ज किया था। उसके बाद से ही ईओडब्ल्यू की टीम जांच में जुटी हुई थी। गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू के पास शिकायत पहुंची थी, के उन्होंने निवेशकों को ऊंचे मुनाफे का लालच देकर भारी भरकम राशि वसूली और 10 रुपये के शेयर को 12,972 रुपये में बेचकर उन्हें गुमराह किया। इसी लालच में कई निवेशकों ने अपनी पारिवारिक संपत्तियां गिरवी रख दीं। कुछ लेन-देन ऐसे खातों से जारी चेकों के जरिए किए गए, जो पहले ही बंद हो चुके थे।भोपाल निवासी विनीत जैन और उनकी मां लता जैन ने ईओडब्लू में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक से 2.75 करोड़ रुपये और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से 4.45 करोड़ रुपये का लोन लेकर गुप्ता को निवेश के नाम पर सौंप दिया। जैन के अनुसार, गुप्ता ने भारी मुनाफा दिखाकर उन्हें लोन लेने के लिए प्रेरित किया और फर्जी चेकों व कागजात के सहारे धोखाधड़ी की। जुनेद / 21 नवंबर