क्षेत्रीय
इन्दौर (ईएमएस) पुलिस विभाग के एक सनसनीखेज मामले में एक एएसआई की मौत हो गई। मामला परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस लाइन में रहने वाले एएसआई की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। वे एमजी रोड थाने में पदस्थ थे। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि एएसआई घनश्याम भाटी उम्र साठ साल निवासी परदेशीपुरा थाने के पीछे पुलिस लाइन की अज्ञात कारणों से मौत हुई है। परिजन उन्हें दो दिन पहले अस्पताल ले गए थे। जानकारी मिली है कि एएसआई बीमार चल रहे थे।