राज्य
21-Nov-2025
...


-निवेशकों से 35.37 करोड़ रुपए हड़पने का मामला; दस्तावेज खंगाल रही टीम - 5 राउंड कारतूस, 22 से ज्यादा चेकबुक मिलीं; 10 रुपए के शेयर को 12 हजार में बेचा भोपाल (ईएमएस)। मध्य प्रदेश की आर्थिक अपराध शाखा ने भोपाल के कारोबारी दिलीप गुप्ता के दफ्तर और घर पर छापे मारे हैं। दो अलग-अलग टीमें शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे एमपी नगर जोन 2 में ऑफिस और चूना भट्टी में गुप्ता के घर पर पहुंची। उनके ऑफिस से 5 राउंड कारतूस और एक दर्जन चेकबुक और चेक जब्त किए गए हैं। बड़ी संख्या में रजिस्ट्री और प्रॉपर्टी संबंधी एग्रीमेंट भी मिले हैं। उनके घर से भी 10 से ज्यादा चेक बुक और रजिस्ट्री सहित बैंकिंग दस्तावेज मिले हैं। अफसर दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रहे हैं। ईओडब्ल्यू ने एक महीने पहले गुप्ता और उनकी कंपनियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। गुप्ता और उनकी कंपनियों- मेसर्स डीजी माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स श्री मां सीमेंटेक प्राइवेट लिमिटेड पर निवेशकों के 35.37 करोड़ रुपए हड़पने का आरोप है। ईडी के मुताबिक, गुप्ता ने 10 रुपए के शेयर को 12 हजार 972 रुपए में बेचकर निवेशकों को धोखा दिया। ऊंचे फायदे का लालच देकर निवेशकों की पारिवारिक संपत्तियां भी गिरवी रखवा दीं। बंद बैंक खातों से चेक जारी किए। लोन लेकर दिलीप को दी राशि उन्होंने बिल्डिंग क्रमांक 275, एम.पी. नगर, भोपाल से आईसीआईसीआई बैंक से 2.75 करोड़ रुपए का लोन लिया। साथ ही, दूसरी बिल्डिंग क्रमांक 162, एम.पी. नगर से पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस से 4.45 करोड़ रुपए का लोन लिया। इन लोन की पूरी राशि दिलीप गुप्ता को दी गई। इस तरह दिया गया वारदात को अंजाम गुप्ता ने 10 रुपए के शेयर को 12,972 रुपए में बेचकर निवेशकों को धोखा दिया और उनकी संपत्तियां गिरवी रखवा दीं। शिकायतकर्ता विनीत जैन ने आरोप लगाया कि गुप्ता ने उन्हें भारी मुनाफे का झांसा देकर बैंक लोन लेने पर मजबूर किया। गुप्ता ने फर्जी चेक और कागजात तैयार कर धोखाधड़ी की। ईओडब्ल्यू ने गुप्ता और उनकी कंपनियों के खिलाफ धारा 1208, 420, 467, 468, 471 के तहत एफआईआर दर्ज की है और जांच की जा रही है।