- 4 ट्रक को छोडऩे के एवज में मांगी रिश्वत - रिश्वत देने वाला कारोबारी भी भागते समय पकड़ा गया गाजियाबाद(ईएमएस)। गाजियाबाद पुलिस ने क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर रमेश सिंह सिंधु को 4 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ अरेस्ट किया है। पुलिस ने उसके पास से 4 लाख कैश बरामद किया। वहीं, रिश्वत देने वाला कारोबारी राहुल भी भागते समय पकड़ा गया। गाजियाबाद में 3 नवंबर को 3.5 करोड़ का 4 ट्रक कफ सिरप पकड़ा था। उन्हीं 4 ट्रक को छोडऩे के एवज में इंस्पेक्टर ने रिश्वत मांगी थी। शुक्रवार को क्राइम ब्रांच ऑफिस में कारोबारी रिश्वत लेकर पहुंच गया। वहां इंस्पेक्टर को दिया। जैसे ही इंस्पेक्टर ने रिश्वत लेकर अपने ऑफिस में रखी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।