राज्य
21-Nov-2025
...


हेलीकॉप्टर में चढऩे से पहले कर लें वजन कम, वरना जेब खाली करने को रहें तैयार - 80 किलो से ज्यादा वजन हुआ तो हर किलो के लिए देना होंगे 150 रुपए - 100 किलो से ज्यादा वजन वाले यात्री को लेना होंगी 2 सीटें हेलिपैड पर होगी हर यात्री के वजन की जांच भोपाल(ईएमएस)। मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा इंदौर से उज्जैन और ओंकारेश्वर के लिए शुरू की गई हेलिकॉप्टर सेवा यात्रियों के लिए शुरू हो गई है। लेकिन अपने कुछ प्रावधानों के कारण सेवा विवादों में आ गई है। दरअसल, यह सेवा पहले ही अपने किराए के लिए महंगी बताई जा रही है, वहीं अब इसका संचालन करने वाली एविएशन कंपनी ने बताया है कि इसमें 80 किलो से ज्यादा के यात्रियों को हर किलो के लिए 150 रुपए अतिरिक्त चुकाना होंगे, वहीं अगर यात्री का वजन 100 किलो से ज्यादा है तो उसे दो सीटों का किराया देना होगा। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा गुरूवार को हेलिकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया गया था। शुक्रवार से इस सेवा को यात्रियों के लिए शुरू किया गया है। टिकट बुक करते वक्त कंपनी की वेबसाइट ट्रांसइंडियाडॉटइन पर विशेष निर्देश प्रसारित किया जा रहा है, जिसमें बताया गया है कि हेलिपैड पर हर यात्री का वजन किया जाएगा। 80 किलो तक के यात्रियों को टिकट शुल्क के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा, वहीं 80 से 100 किलो तक के यात्री को हर किलो के लिए 150 रुपए अतिरिक्त देना होंगे। यानी अगर यात्री का वजन 90 किलो है तो 5 हजार रुपए के टिकट के ऊपर उसे 10 किलो के अतिरिक्त वजन के लिए डेढ़ हजार रुपए ज्यादा चुकाना होंगे। इस तरह ऐसे यात्री का टिकट साढ़े 6 हजार का होगा, वहीं 100 किलो से ज्यादा के यात्री के लिए इंदौर से उज्जैन का टिकट 10 हजार का होगा। चार किलो सामान ही ले जा सकेंगे यात्री कंपनी द्वारा यात्री के वजन के साथ ही सामान के वजन को लेकर भी जानकारी जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि हर यात्री अपने साथ अधिकतम 4 किलो वजन तक का सामान ही ले जा सकेगा। सामान का ज्यादा वजन होने को लेकर कंपनी द्वारा कोई बात नहीं कही गई है। नहीं मिल रहे यात्री, सीटें खाली... कंपनी की वेबसाइट पर ही बुकिंग करते वक्त साफ नजर आ रहा है कि आज, कल और परसों की हर फ्लाइट में 6 सीटें उपलब्ध है। हेलिकॉप्टर की क्षमता भी 6 ही सीटों की है, यानी लगभग सभी सीटें खाली है। ट्रेवल एजेंट का कहना है कि कंपनी द्वारा इंदौर से उज्जैन का जो किराया रखा गया है, वह बहुत ज्यादा होने के कारण इसे यात्री मिलना मुश्किल ही है। इससे पहले हवाई जहाज से इंदौर-उज्जैन के 3 हजार के किराए में भी यात्री नहीं मिल रहे थे, जिसके कारण सेवा को बंद करना पड़ा था। अब 5 हजार के किराए में यात्री कैसे मिलेंगे, यह बड़ा सवाल है। हेली सेवा की चुनौतियां - इंदौर से उज्जैन का एक तरफ का टिकट 10 हजार रुपए है। लेकिन कंपनी वर्तमान में 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसका टिकट 5 हजार रुपए में दे रही है। यानी जब कंपनी का यह ऑफर खत्म होगा, तब यात्री को 10 हजार रुपए किराया देना पड़ सकता है। वहीं इंदौर से उज्जैन के लिए शुरू हुई फ्लाय-ओला की सीधी फ्लाइट का किराया 3 हजार रुपए था, लेकिन यह फ्लाइट दो-तीन महीने भी ठीक से नहीं चल पाई और बंद हो गई। - टाइमिंग-इंदौर से इस सेवा का वर्तमान में समय दोपहर 2 बजे का है। यानी इंदौर से अभी यह रोजाना दोपहर 2 बजे उज्जैन के लिए उड़ान भरेगी। जबकि इंदौर से उज्जैन जाने वाले अधिकांश लोग दिल्ली-मुंबई-जयपुर की फ्लाइट से सुबह या शाम को इंदौर एयरपोर्ट आकर उज्जैन दर्शन करने जाते हैं। हालांकि कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि बुकिंग के हिसाब से समय को एडजस्ट किया जाएगा। बुकिंग के अनुसार आने वाले समय में इस हेलिकॉप्टर का संचालन इंदौर से सुबह 8 बजे और दोपहर 12 बजे किया जा सकता है। - दूरी और समय-इंदौर से पीएम श्री हेली सेवा का संचालन बिचौली मर्दाना के आगे अंबामोलिया में स्थित हेलीपैड से किया जाएगा। इस हेलीपैड की राजवाड़ा से दूरी लगभग 15 किमी है। वहीं इंदौर एयरपोर्ट से हेलीपैड की दूरी लगभग 21 किमी है। यात्री को इंदौर एयरपोर्ट या शहर से इस सेवा को लेने के लिए पहले अंबामोलिया आना होगा। यानी यात्री को हेलीपैड तक आने और जाने में ही लगभग दो घंटे का समय अतिरिक्त लग सकता है। वहीं ट्रैवल एजेंट्स का कहना है कि इस सेवा में एक यात्री से, जो किराया लिया जा रहा है, उससे कम में इंदौर से लग्जरी कार किराए पर लेकर 4 लोग एक ही दिन में आराम से उज्जैन और ओंकारेश्वर के दर्शन कर सकते हैं।