क्षेत्रीय
21-Nov-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। कटारा हिल्स थाना इलाके में तेज रफ्तार बाइक और लोडिंग ऑटो की भिंडत हो गई, घटना में युवक की जान चली गई। एक्सीडेंट में उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूलतः बैतूल जिले के रहने वाले 19 वर्षीय वीरेन्द्र का एक रिश्तेदार भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में रहता है। बीते दिनों वीरेन्द्र बगरौदा स्थित आयशर फैक्ट्री में इंटरव्यू देने के लिये भोपाल आया था। 15 नवंबर को वह अपने दोस्त पीयूष को साथ लेकर इंटरव्यू देने के लिए आयशर फैक्ट्री गया था। वहां से वापस लौटते समय रापड़िया जोड़ पर उसकी तेज रफ्तार बाइक आगे चल रहे लोडिंग वाहन से टकरा गई थी। वीरेन्द्र गाड़ी चला रहा था। बताया गया है की चालक युवक ने हेलमेट नहीं पहना था, जबकि पीछे की सीट पर बैठे पीयुष ने हेलमेट पहना हुआ था। वाहन से टकराने पर दोनों चलती बाइक सहित सडक पर जा गिरे। एक्सीडेंट में वीरेन्द्र के सिर और रीढ़ की हड्डी सहित शरीर में अन्य जगह घातक चोटें आई थीं। आसपास के लोगो की मदद से उसे इलाज के लिये एम्स हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहॉ इलाज के दौरान बीते दिन वीरेन्द्र ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणो की जॉच कर रही है। जुनेद / 21 नवंबर