- दूसरे व्यापारी के कहने पर दिया वारदात को अंजाम भोपाल(ईएमएस)। शहर के कुख्यात बदमाश विक्की उर्फ वाहिद द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर एक कारोबारी के साथ मारपीट कर अड़ीबाजी किये जाने की घटना सामने आई है। बदमाश आरोपी ने दूसरे कारोबारी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। गुरुवार रात को हुई इस घटना में पुलिस ने मामला कायम कर शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक ठाकुर पिता रघुवीर सिंह ठाकुर (35) की करोंद मंडी में लहसुन प्याज के थोक कारोबारी हैं। फरियादी ने दूसरे व्यापारी महेश रैकवार से सात लाख रुपए लेना थे, लेकिन वह पैसे नहीं दे रहा था। पैसै वापस लेने के लिये बार-बार तकाजा करने और दबाव बनाने पर के दौरान महेश रैकवार शहर के कुख्यात बदमाश रे मृतक मुख्तार मलिक के गुर्गे विक्की वाहिद के पास पहुंच गया। बाद में विक्की और महेश ने मिलकर फरियादी से मारपीट कर अड़ीबाजी करते हुए कहा की वह सिर्फ एक लाख रुपए ही देंगे। इसके बाद फरियादी अभिषेक थाने पहुंचा जहॉ उसकी शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 21 नवंबर