भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना में स्कूटी सवार व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आने पर उसकी हालत गंभीर हो गई। सही समय पर सूचना मिलने से तत्काल ही मौके पर पहुचें डायल-112 जवानों ने सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली। मिली जानकारी के अनुसार राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में बीते दिन शाम 6 बजकर 10 मिनट पर सूचना मिली की जिला भोपाल के थाना टीटी नगर क्षेत्र में स्कूटी से जा रहे एक व्यक्ति को अचानक हृदयाघात आ जाने से वह सड़क किनारे गिर पड़ा है। सूचना मिलते ही डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक बृज किशोर सिंह जादौन एवं पायलट योगेंद्र सिंह सिकरवार मौके पर रवाना हुए। वहॉ एक व्यक्ति बेसूध हालत में पड़ा नजर आया। स्थिति की गंभीरता देखते हुए दोनों जवानों ने बिना देरी किए सीपीआर देना शुरू किया। उनकी कोशिशो से कुछ मिनटों तक निरंतर सीपीआर देने से बेसूध व्यक्ति की धड़कनें सामान्य हुई। वहीं पीड़ित व्यक्ति के परिजन भी मौके पर पहुचं गए थे। डायल-112 जवानों ने पीड़ित व्यक्ति को परिजन के साथ नजदीकी अस्पताल भेजा। डायल-112 स्टाफ की त्वरित प्रतिक्रिया, प्रशिक्षण और मानव सेवा के प्रति समर्पण ने पीड़ित व्यक्ति राहत को पहुँचाई। जुनेद / 21 नवंबर