भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला मंदिर थाना इलाके में एसआईआर के फार्म भरने को लेकर हुए विवाद में मां-बेटे ने मिलकर एक महिला बीएलओ के साथ मारपीट कर दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सकुनतला बाथम पति विनोद बाथम (60) ने बताया की वह बीएलओ हैं, शासन के निर्दिश अनुसार उन्हें एसआईआर के तहत घर-घर जाकर फार्म भरना है। एसआईआर कार्य के सिलसिले में बीते दिन वह एक महिला साबर खातून के घर पर वोटर आईडी के साथ फार्म भरने पहुंची थी। जहां फार्म भरने को लेकर साबर खातून और उसका बेटा सरफराज खान ने उनसे विवाद करना शुरु कर दिया। जब उन्होनें दोनो का समझाइश देते हुए दुर्व्यवहार न करने की बात कही तब दोनों मां-बेटे ने उनके साथ मारपीट कर डाली। शिकायत मिने पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे को पकड़ लिया। जुनेद / 21 नवंबर