राष्ट्रीय
23-Nov-2025
...


-आधार का मिसयूज रोकने यूआईडीएआई कर रही बदलाव की तैयारी नई दिल्‍ली,(ईएमएस)। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्‍था भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार में बदलाव की तैयारी कर रही है। यह बदलाव दिसंबर से लागू किया जा सकता है। इस योजना के तहत यूआईडीएआई आधार को नए डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें आपकी सभी जानकारियां ना होकर सिर्फ फोटो और क्युआर कोड होगा। इसका मतलब साफ है कि आधार पर नाम, पता, जन्‍मतिथि और बॉयोमैट्रिक जानकारी नहीं होगी। यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार ने एक ऑनलाइन कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि आधार की कॉपी से होने वाले मिसयूज को रोकने के लिए नए नियम की तैयारी की जा रही है। इस नियम के आने के बाद आधार कार्ड देखने या फोटोकॉपी किसी व्‍यक्ति, संस्‍था और कंपनियों को देने पर उसकी डिटेल का मिसयूज नहीं होगा। अगर आप होटल और सिम लेने के लिए आधार कार्ड देते हैं तो भी इस नियम के आने के बाद मिसयूज पर लगाम लगेगी। यूआईडीएआई के इस नियम को दिसंबर 2025 से लागू करने की योजना है। इसके लिए यूआईडीएआई जल्‍द ही आधार का नया मोबाइल ऐप लॉन्‍च करेगा। यह ऐप आधार होल्‍डर्स को बिना फोटोकॉपी के डिजिटल पहचान शेयर करने, पूरी जानकारी वेरिफाई करने की सुविधा देगा और बिना कागज के डिजिटल तरीके से सुरक्षित होगा। इस ऐप में परिवार के अधिकतम पांच सदस्‍यों की डिटेल जोड़ सकेंगे। सुरक्षित तरीके से आधार कार्ड की डिटेल बिना किसी परेशानी के डिजिटली शेयर कर सकेंगे। डाटा सुरक्षा के लिए वन क्लिक बायोमैट्रिक लॉक एंड अनलॉक सिस्‍टम होगा। जानकारी के मुताबिक अगर नया आधार कार्ड आता है, तो बहुत सारी चीजें बदल जाएंगी। इस कार्ड में सिर्फ फोटो और क्‍यूआर कोड हो सकता है, जिसके साथ नाम प्रिंट भी दिया जा सकता है। क्‍यूआर कोड को कस्‍टम ऐप या यूआईडीएआई के अथेंटिक टूल से ही स्‍कैन किया जा सकता है। आधार पर फोटो के जरिए वेरिफाई का तरीका धीरे-धीरे खत्म किया जाएगा। अभी आधार कार्ड पर नाम, आधार संख्या, फोटो, क्युआर कोड होते हैं, लेकिन फ्यूचर में इसमें से नंबर भी हटाया जा सकता है। आधार कार्ड में इस बदलाव को काफी अहम माना जा रहा है, क्‍योंकि इसके आने के बाद आधार कार्ड का मिसयूज कम हो जाएगा। यह बदलाव इसलिए जरूरी है, क्‍योंकि आधार कार्ड के बार-बार कॉपी होने के कारण डेटा का गलत इस्‍तेमाल का खतरा बढ़ा रहता है। ऐसे में कार्ड को लेकर ये बदलाव किए जा रहे हैं। क्युआर कोड बेस्‍ड वेरिफिकेशन से ये ज्‍यादा सेफ दिखाई देता है। साथ ही कार्ड पर कम जानकारी होने से भी यह ज्‍यादा सेफ रहेगा। सिराज/ईएमएस 23 नवंबर 2025