भविष्य राज और वंश राठौर ने जीता स्वर्ण पदक कोरबा (ईएमएस) छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर के जुनेजा इनडोर स्टेडियम में 19 नवंबर और 20 नवंबर को ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसके लिए कोरबा जिले से कुल 32 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। जिसमें शहर के ड्रेगन मार्शल आर्ट एकेडमी के 10 कराते फाइटर एवं लेवल अप एकेडमी से 22 कराते फाइटर शामिल थे। चैंपियनशिप में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा व कराते के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। उक्त प्रतियोगता में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, असम, महाराष्ट्र, बिहार सहित अन्य राज्यों से लगभग 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें शहर के खिलाड़ियो ने धूम मचाते हुए सब जूनियर और जूनियर खिलाड़ियों ने अलग-अलग वजन वर्ग में पदक प्राप्त किया। कोरबा जिला कराते संघ के उपाध्यक्ष एवं ड्रेगन मार्शल आर्ट एकेडमी के डायरेक्टर अजीत शर्मा के ने जानकारी देते हुए बताया की भविष्य राज एवं वंश राठौर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी तरह फ्रांसिस कुजूर( कांस्य पदक), अमन टोप्पो (रजत पदक), कुनाल गोस्वामी (रजत पदक) खुशाल सिंह राठौर (कांस्य पदक), फरहान रजा (कांस्य पदक), अर्घ्य सिंह (कांस्य पदक), हासिल किया। अन्य फाइटर समर्थ अग्रवाल, अंश चंद्रा का खेल सराहनीय रहा। इस दौरान कोच अजीत शर्मा, अध्यक्ष अविनाश बंजारे, कोच प्रेम राज बंजारे, देव आशीष कोच, रानी मरकाम, टीम मैनेजर अनुज अग्रवाल साथ में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कोरबा के खिलाड़ियो के पदक जीतकर जिला सहित एकेडमी व स्कूल का गौरव बढ़ाने पर जिला क्रीड़ा अधिकारी के.आर. टंडन, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी दीनू पटेल, सहायक क्रीड़ा अधिकारी गभेल, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी रामकृपाल साहू, प्राचार्या स्मिता वि नायर, सिद्धार्थ राजवाड़े, जिला कराते संघ अध्यक्ष अविनाश बंजारे, विवेकानंद गोपाल, पीयूष पाण्डेय, रविन्द्र ध्रुव (स्पोर्ट्स ऑफिसर), प्रेम राज बंजारे, देव आशीष, चीफ कोच महेश देवांगन, कोच मोहम्मद आरिफ, पूजा मिश्रा, रानी मरकाम, दीपक रोहिदास, शेन एलेक्स, हार्दिक दुरेजा, मुस्कान जायसवाल, शुभम प्रजापति, ईश्वर दास महंत आदि सभी ने सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं दी। 24 नवंबर / मित्तल