क्षेत्रीय
24-Nov-2025
...


- शराब के लिये मांग रहे थे रकम, विरोध करने पर 10 कारो में की थी तोड़फोड़ भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के गौतम नगर थाना इलाके में स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब एक बजे सराफा कारोबारी से अड़ीबाजी कर 10 से अधिक वाहनो में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। पुलिस के अनुसार सराफा कारोबारी चंदन इंदौरिया पिता अनिल कुमार (43) ने बताया की वह ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहते हैं। उनकी रोशनपुरा चौराहे के पास मालवीय नगर में श्रृंगार ज्वैलर्स नाम से दुकान है। शनिवार रात को वह परिवार के साथ शादी समारोह में सीहोर गए थे। वहां से रात करीब एक बजे वापस घर लौटे। जब वह कार पार्क कर रहे थे, तभी एक बदमाश पीछे से आया और चाकू दिखाकर अड़ीबाजी करते हुए उनसे शराब पीने के लिए एक हजार रुपये की मांग करने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तब बदमाश के दो और साथी भी वहॉ डंडे लेकर आ गए। आरोपियो ने कार के कांच तोड़ डाले थोड़ी देर में उनके बदमाशो के दो अन्य दो साथी भी वहॉ आ गए। इसके बाद पांचों बदमाशों ने आस-पास खड़ी सभी कारों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। हंगामे की आवाज से कॉलोनी के लोगो की नींद खुल गई वह बाहर आये तब बदमाश बाइक से फरार हो गए। बाद में फरियादी चंदन की शिकायत पर पुलिस ने मामला कायम कर आरोपियो की तलाश शुरु की। * सीसीटीवी फुटेज से पहचान जुटाकर दबोचा, निकाला जुलूस पुलिस ने आरोपियों की पहचान जुटाने के बाद मुखबिर से मिली सूचना पर घेराबंदी करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले पाँच आरोपियों में से चार आरोपियो अंकित यादव पिता ओम प्रकाश यादव (24), आर्यन पंथी पिता इमरत लाल पंथी (20), चीनू उर्फ कुनाल कुरील पिता दुर्गेस कुरील (18) तीनो निवासी थाना टीलाजमालपुरा और अर्जुन सिंह सोधिया पिता बन्ने सिहं सोधिया (22) निवासी इंब्राहिमगंज को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशो का अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर सामने आया की आर्यन पंथी के खिलाफ पूर्व में 8, अर्जुन सिंह के खिलाफ 12 और चीनू उर्फ कुनाल कुरील के खिलाफ 3 अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने बदमाशो का घटनास्थल से जुलूस भी निकाला। मामले में पॉचवे आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस गिरफ्तार बदमाशो को कोर्ट मे पेश कर जेल भेजने की तैयारी में है। जुनेद/ 24 नंवबर