क्षेत्रीय
24-Nov-2025
...


-आरोपी घायल हालत में पकड़ा गया गुना (ईएमएस) | पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निरदेशन मे जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत उकावद चौकी पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरी अल्टो कार जप्त की है। मामला उस समय सामने आया जब चौकी प्रभारी रवि भिलाला अपनी टीम के साथ मोबाइल थाना प्रभारी के साथ गुंजारी पुल के पास गश्त पर थे। वहां एक सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक एमपी 04-2808 पुल से आधी लटकी हुई मिली। कार में एक युवक घायल अवस्था में मौजूद था। सूचना पर पंचान सुनील शिवहरे और जितेन्द्र शिवहरे की मदद से युवक को बाहर निकालकर वाहन को सुरक्षित किया गया। कार की तलाशी लेने पर पिछली सीट और डिग्गी में भारी मात्रा में अवैध देशी शराब भरी पाई गई। घायल युवक ने अपना नाम वीरेन्द्र गुर्जर निवासी बागूची, थाना नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ बताया। कार खोलकर जांच की गई तो कुल 27 पेटियां बरामद हुईं, जिनमें 23 पेटी देशी मसाला और 4 पेटी देशी प्लेन शराब की थीं। प्रत्येक पेटी में 50 क्वॉटर थे, इस प्रकार 1350 क्वॉटर यानी लगभग 243 लीटर शराब मिली। बरामद शराब की कीमत करीब 1.43 लाख रुपये आंकी गई। शराब रखने और परिवहन का कोई लाइसेंस न होने पर पुलिस ने मौके पर ही पंचनामा बनाकर वीडियोग्राफी की और विधिवत जप्त कर सील-वंद किया। आरोपी की अल्टो कार जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई गई है, उसे भी जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। शराब के नशे में प्रतीत हो रहे आरोपी को बीएनएसएस की धारा 35(3) के तहत कार्रवाई की गई। सीताराम नाटानी