क्षेत्रीय
24-Nov-2025
...


-गुरु तेगबहादुर जी के जीवन वृत्त पर वक्ताओं ने रखी बात शिवपुरी (ईएमएस)। शिवपुरी के शासकीय माधव राव सिंधिया सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज गुरु तेग बहादुर जी के 350 में बलिदान दिवस पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान माला में मुख्य वक्ताओं द्वारा गुरु तेग बहादुर के जीवन पर विस्तृत जानकारी दी गई उनके बलिदान को याद किया गया । इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्रगण मौजूद रहे। इस दौरान शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को गुरु तेगबहादुरजी के 350 वे बलिदान दिवस पर एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री अमृतसर पंजाब की गुरमत अकादमी के प्रेसीडेंट भाई सुरिंदर सिंह अरोरा ने बलिदान दिवस पर आख्यान दिया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य प्रो पवन कुमार श्रीवास्तव एवं सुरिंदर सिंह अरोरा द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर किया गया। गुरु तेगबहादुर जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए सुरिंदर सिंह अरोरा ने उनके बाल्य काल की घटना का जिक्र करते हुए उनकी उदारता का जिक्र किया और जिसने उनके सम्पूर्ण जीवन को एक नई दिशा प्रदान की। कश्मीरी ब्राह्मणों का उल्लेख करते हुए उन्होंने उनकी शहादत के कारणों पर प्रकाश डाला और गुरुतेगबहादुर जी की सिख धर्म के प्रति अटूट श्रद्धा का उल्लेख किया। गुरु तेगबहादुर द्वारा आक्रांताओं के जबरन इस्लाम धर्म अपनाने के आदेश को उन्होंने चुनौती दी और सर्वोच्च बलिदान की एक नई परिभाषा गढ़ते हुए भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में अमिट योगदान दिया। आभार प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य प्रो पवन कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को इस अमूल्य जानकारी प्रदान करने के लिए सुरिंदर सिंह अरोरा जी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवम विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। कार्यक्रम का संचालन प्रो पल्लवी शर्मा गोयल द्वारा किया गया। रंजीत गुप्ता/ईएमएस/24/11/2025