क्षेत्रीय
24-Nov-2025
...


मुंबई, (ईएमएस)। भाजपा नेता और महाराष्ट्र की पर्यावरण और पशुपालन मंत्री पंकजा मुंडे के पर्सनल असिस्टेंट (पीए) अनंत गर्जे की पत्नी डॉ. गौरी पालवे-गर्जे ने शनिवार शाम मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। इस चौंकाने वाली घटना से हड़कंप मचा है। इस मामले में मृतक गौरी के पिता अशोक मारुति पावले ने अनंत भगवान गर्जे, ननद शीतल गर्जे और भाई अजय गर्जे के खिलाफ वर्ली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है। गौरी के परिवार ने शक जताया है कि गौरी ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसका मर्डर हुआ है। सूत्रों के अनुसार जब यह शादी हुई, तब अनंत गर्जे वर्ली में नए घर में जा रहे थे, तब गौरी को बहुत ज़रूरी कागजात मिले। ये कागजात लातूर के ममता हॉस्पिटल में एक महिला की डिलीवरी से जुड़े हैं। अनंत गर्जे का नाम उस महिला के पति के तौर पर लिखा था। एफआईआर के मुताबिक, उसके बाद पति-पत्नी के बीच बहस शुरू हो गई। पत्नी ने अनंत से पूछा, यह महिला कौन है? उसकी प्रेग्नेंसी से तुम्हारा क्या कनेक्शन है? इसपर अनंत ने कहा, अगर तुमने यह बात किसी और को बताई तो मैं तुम्हारा नाम लिखकर सुसाइड कर लूंगा। यह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था या शादी से पहले का अफेयर, यह परिवार से छिपाया गया था। एफआईआर में लिखा है कि परिवार के हर सदस्य को अनंत गर्जे के इस महिला के साथ रिश्ते के बारे में पता था। गौरी को इसकी जानकारी उसके भाई ने दिया था। लेकिन, उसने इसे ज़्यादा गंभीरता से नहीं लिया। जब वे वर्ली में नए घर में शिफ्ट हुए, तो उन कागजातों को पाकर गौरी को इस बात की गंभीरता का एहसास हुआ। वहीं से पति-पत्नी में लड़ाई शुरू हो गई। एफआईआर के मुताबिक, उनके परिवार का मानना ​​है कि यह सुसाइड नहीं है बल्कि उन्हें मर्डर का शक है। उन्होंने एफआईआर में तीन लोगों के नाम लिखवाए हैं। 1) अनंत भगवान गर्जे (पति/दामाद)। 2) शीतल भगवान गर्जे-आंधले (अनंत की बहन/ननद) एवं 3) अजय भगवान गर्जे (अनंत का भाई/देवर)। इन तीनों की जांच होनी चाहिए की यह सुसाइड है या मर्डर? गौरी के पिता ने ऐसी जांच की मांग की है। एक ज़रूरी सबूत यह है कि जब वे शादी के कुछ समय बाद गौरी से मिले, तो उन्हें गौरी की गर्दन और शरीर के कुछ दूसरे हिस्सों पर चोट के निशान मिले। मारपीट के घाव थे। तब से गौरी को पीटा जा रहा था। संजय/संतोष झा- २४ नवंबर/२०२५/ईएमएस