ज़रा हटके
24-Nov-2025
...


आवाज सुनकर सभी इधर-उधर भागे, सभी बाल-बाल बचे, वीडियो वायरल बदायूं,(ईएमएस)। यूपी के बदायूं जिले में रविवार को शेखपुर चौराहे पर स्थित बाबा ईंट भट्ठे पर अचानक आसमान से 20-25 किलो वजनी बर्फ की बड़ी सिल्ली जमीन पर गिरी। गनीमत रही कि यह सिल्ली मजदूरों और वहां खेल रहे बच्चों से महज कुछ दूरी पर ही गिरी, जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी बाल-बाल बच गए। मजदूरों ने बताया कि घटना दोपहर 12 बजे हुई। उस समय आसमान एकदम साफ था, तेज धूप खिली थी और मौसम पूरी तरह सामान्य था। अचानक तेज आवाज के साथ बर्फ का यह विशाल टुकड़ा ऊपर से नीचे गिरा। आवाज सुनकर सभी मजदूर और बच्चे डर के मारे इधर-उधर भागे। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। एसडीएम ने बताया कि हमें घटना की जानकारी मिली। पुलिस और राजस्व टीम मौके पर पहुंचकर जांच की। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। शुरुआती जांच से पता चला है कि यह प्राकृतिक घटना लग रही है, लेकिन सटीक कारण जानने के लिए विशेषज्ञों से भी संपर्क किया जा रहा है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ऊंचाई पर उड़ते विमानों से कभी-कभी टॉयलेट टैंक या पानी का रिसाव जमकर बड़ी बर्फ की सिल्लियां बन जाता है, जिन्हें ‘मेगा क्रायोमीटियोर’ कहा जाता है। ये सिल्लियां हजारों फीट की ऊंचाई से गिरते हुए और भी बड़ी हो जाती हैं। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई कि बदायूं की यह घटना भी इसी कारण हुई। घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग बर्फ का टुकड़ा देखने पहुंचे। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। कुछ लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं तो कुछ प्राकृतिक आपदा का नाम दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद घटना के सही कारण की आधिकारिक जानकारी दी जाएगी। सिराज/ईएमएस 24नवंबर25