जबरन ऑनलाइन ट्रांसफर कराई रकम * मोबाइल-नकदी लूटे * मृत समझ कर छोड़ भागे कोरबा (ईएमएस) कोरबा-चांपा राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत बिलासपुर-उरगा भारतमाला राजमार्ग पर लूटपाट और मारपीट की बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार कोरबा अंचल मोतीसागर पारा निवासी प्रीतेश मिर्झा (28) को लगभग 5-6 लोगो ने बेरहमी से पीटकर उसे गंभीर घायल कर दिया। कथित आरोपियों ने उसे बेहोश समझकर सड़क पर ही छोड़ दिया और फरार हो गए। जानकारी के अनुसार उक्त युवक एलआईपीएल कंपनी में काम करता है। शनिवार शाम वह ग्राम पंतोरा से घर लौट रहा था। तभी ग्राम तरदा के पास राजमार्ग पर खड़े कुछ बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवा रुपयों की मांग करी। युवक द्वारा पैसे न होने की बात कहने पर कथित उक्त आरोपी आगबबूला हो गए और हाथ-मुक्कों, लाठी, डंडे और बेल्ट से उसकी ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी। मारपीट के दौरान बदमाशों ने उसके कान से सोने की बाली, मोबाइल और नगदी छीन लिए। इतना ही नहीं, धमकाकर उससे फोन पे के जरिए भी रकम ट्रांसफर करा लिया। लगातार हमले से युवक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। कथित आरोपी उसे मृत समझ मौके से फरार हो गए। लगभग आधे घंटे बाद होश आने पर वह किसी तरह टोल प्लाजा पहुंचा। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों को पूरी घटना बताई, जिन्होंने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत वहा पहुंचे और उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान ने बताया कि पीड़ित का बयान दर्ज किया जा चुका है और पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 24 नवंबर / मित्तल