भोपाल(ईएमएस)। मिसरोद थाना इलाके में 11 मील तिराहे हुए सड़क हादसे में घायल किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में उनके साथ मौजूद दो रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया गया है की तीनों सीहोर जिले से शादी के कार्ड बांटने और खरीदारी के लिए भोपाल आए थे। पुलिस के अनुसार सरदार नगर, सीहोर में रहने वाले 55 वर्षीय शालकराम शर्मा पेशे से खेती-किसानी करते थे। 29 नवंबर को बेटी की शादी होनी थी। 12 नवंबर को अपनी बेटी की शादी के कार्ड बांटने रिश्तेदार सौरभ शर्मा और छोटू के साथ बाइक से भोपाल आए थे। कार्ड बांटने के बाद वे बैरागढ़ मार्केट में खरीदारी कर वापस गांव लौट रहे थे। रात के समय 11 मील तिराहे पर एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगो ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी था। एक्सीडेंट में शालकराम को गंभीर चोटें आई थी, इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गई। मामला दर्ज पुलिस कार नंबर के आधार पर चालक की पहचान जुटा रही है। जुनेद / 24 नवंबर