राज्य
24-Nov-2025
...


धार (ईएमएस)। विगत दिवस 23/11/25 को इंदौर सागर के नेहरू स्टेडियम में बेंच प्रेस डेडलिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें धार शहर ने भारी सफलता प्राप्त की थी जिसमें द मसल फैक्ट्री जिम के मलिक मोहन चावड़ा (पहलवान) ने 93 वजन कैटेगरी में बेंचप्रेस में सबसे ज्यादा 147.5 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल और स्ट्रांगमैन बनकर मिस्टर एमपी का खिताब प्राप्त किया,,,,साथ ही साक्षी नामदेव ने 55 वजन कैटेगरी में 50 किग्रा बेंच प्रेस में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। साथ ही अनिल गेहलोद और लखन बुंदेला ने भी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया,, भागीरथ इमलिया और संतोष इमलिया ने भी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर द मसल फैक्ट्री जिम का और धार शहर का नाम गोरांवित किया है। ईएमएस / 24/11/2025