राज्य
24-Nov-2025


मैनपुरी (ईएमएस)। यूपी के मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक बाइक सवार चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में मौत हो गई, दोनों किशनी क्षेत्र में एक पूर्व चेयरमैन के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। दोनों भाई एटा के गांव दादूपुर के रहने वाले थे। बेवर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। जनपद एटा के थाना नयागांव क्षेत्र के गांव दादूपुर असगरपुर निवासी 25 वर्षीय अभय प्रताप अपने चचेरे भाई 25 वर्षीय गौरव उर्फ जानू के साथ रविवार को किशनी में पूर्व चेयरमैन सरला चौहान के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आए थे। देर रात को दोनों बाइक से बेवर-कुसमरा मार्ग होते हुए, वापस गांव दादूपुर लौट रहे थे। थाना क्षेत्र में ग्वालियर-बरेली हाइवे पर गांव नगला केहरी के पास दोनों किसी वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में अभय प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गौरव को मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल से आगरा ले जाते समय रास्ते में गौरव ने भी दम तोड़ दिया। जितेन्द्र 24 नवम्बर 2025