उन्नाव (ईएमएस)। लखनऊ-कानपुर रेल मार्ग पर गौराकठेरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने जान दे दी। जीआरपी ने जांच की तो पता चला कि अंतरजातीय होने से दोनों ने परिजनों के विरोध के चलते यह कदम उठाया। अजगैन कोतवाली के जमालपुरमढ़ी गांव निवासी सुरेन्द्र पासवान (19) पुत्र शिवलाल का पड़ोसी गांव की किशोरी के साथ कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। डेढ़ महीने पहले युवक किशोरी को अपने साथ भगाकर घर ले आया था। उसी दिन किशोरी के परिजन रात में युवक के घर पहुंचे थे और छह महीने के अंदर शादी करने का आश्वासन देकर बेटी को घर ले आए थे। लेकिन उसके बाद परिजनों ने उनकी शादी नहीं की थी। चर्चा है कि शनिवार को लड़का फिर लड़की को घर ले आया तो लड़के के घर वालों ने उसका विरोध कर दिया। लड़के ने रात भर रुकने की मोहलत मांगी। चर्चा यह भी है कि दोनों ने घर में खाना भी खाया। परिजनों का विरोध देख सोमवार भोर चार बजे वह घर से निकले और रेलवे क्रॉसिंग पहुंचकर मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। जीआरपी उप निरीक्षक ने जांच की। युवक के जेब में मिले आधार कार्ड से पहचान कर परिजनों को सूचना दी। जितेन्द्र 24 नवम्बर 2025