राष्ट्रीय
24-Nov-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। व्हाइट हाउस और चीनी अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच एक अहम और संवेदनशील मुद्दों पर केंद्रित फोन वार्ता हुई। यह बातचीत ऐसे समय सामने आई है, जब एशिया-प्रशांत क्षेत्र में पहले से ही तनाव बढ़ा हुआ है। चीन की सरकारी एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि कॉल के दौरान शी जिनपिंग ने ट्रंप से साफ कहा कि ताइवान का मेनलैंड चीन में विलय होना, “द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बने अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।” ताइवान खुद को एक स्वतंत्र, लोकतांत्रिक द्वीप के रूप में चलाता है, लेकिन बीजिंग लगातार दावा करता है कि यह उसका अभिन्न हिस्सा है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि यह बातचीत सोमवार सुबह हुई, लेकिन कॉल में क्या चर्चा हुई- इस पर कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई। यह चुप्पी अमेरिकी-चीन संबंधों के मौजूदा तनाव के बीच और भी सवाल खड़े करती है। यह कॉल ऐसे समय हुई है जब जापान के प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने हाल ही में कहा था कि यदि चीन ताइवान पर कोई सैन्य कार्रवाई करता है, तो जापान की मिलिट्री भी हस्तक्षेप कर सकती है। यह बयान बीजिंग को पहले ही नाराज़ कर चुका है और क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ा चुका है। सुबोध/२४-११-२०२५