:: सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना की राशि होगी सीधे खातों में अंतरित; कृषि विभाग के सचिव वरवड़े ने तैयारियों की वर्चुअली समीक्षा की :: इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की आगामी 26 नवम्बर को इंदौर जिले के गौतमपुरा में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कृषि विभाग के सचिव निशांत वरवड़े ने आज वर्चुअली बैठक की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के तहत किसानों के खातों में राशि अंतरित करेंगे। बैठक में इंदौर से संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, कलेक्टर शिवम वर्मा, मण्डी बोर्ड के आयुक्त सह प्रबंध संचालक कुमार पुरूषोत्तम एवं मण्डी बोर्ड इंदौर की उप संचालक प्रवीणा चौधरी शामिल हुए। बैठक में सचिव वरवड़े ने जानकारी दी कि 26 नवम्बर को गौतमपुरा में आयोजित इस वृहद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 10 हजार से अधिक किसानों की उपस्थिति का साक्षी बनेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश के एक लाख 52 हजार किसानों के खातों में 253 करोड़ रुपये की राशि अंतरित करेंगे। यह राशि सीधे किसानों के खातों में हस्तांतरित होगी, जिससे उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा। वरवड़े ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर कृषि से संबंधित उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दौरान किसानों से संवाद भी करेंगे। सचिव वरवड़े ने सख्त निर्देश दिए कि कार्यक्रम के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएँ। कार्यक्रम में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना अधिकारियों का सर्वोच्च दायित्व है। प्रकाश/24 नवम्बर 2025