इंदौर (ईएमएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा आज इंदौर जिले के गौतमपुरा पहुंचे। उन्होंने यहाँ मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 26 नवंबर को गौतमपुरा में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की गहन समीक्षा भी की। इस अवसर पर विधायक मनोज पटेल, एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। वर्मा ने गौतमपुरा में हेलीपेड स्थल, सभा स्थल एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव के रोड शो मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने सड़क की मरम्मत, साफ-सफाई और विद्युत लाईन के तारों को ऊँचा करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मंच, पेयजल, चलित शौचालय, विद्युत व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग आदि सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर उन्हें समय पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार कुलदीप सिंह एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पी.डब्ल्यूडी. सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर वर्मा ने गौतमपुरा के शासकीय विद्यालय पहुंचकर वहाँ चल रहे 12 मतदान केन्द्रों के पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों का हौंसला बढ़ाया और निर्धारित समयसीमा में यह अति-महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLOs को सम्मानित किया जाएगा। प्रकाश/24 नवम्बर 2025