राज्य
24-Nov-2025


:: तैयारियां व्यापक स्तर पर जारी; सीएम 26 को करेंगे यात्रा का शुभारंभ :: इंदौर (ईएमएस)। देश को एक सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देश भर में चार यूथ (एकता) यात्राएं निकाली जा रही हैं। इनमें से नागपुर से निकलने वाली यात्रा इंदौर से होकर गुजरेगी, जो धार, झाबुआ होते हुए गुजरात के गोधरा में प्रवेश करेगी। यात्रा के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की तैयारियां व्यापक स्तर पर जारी हैं। इन्हीं तैयारियों की समीक्षा के लिए आज सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, कलेक्टर शिवम वर्मा, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अमित सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और विभिन्न अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर दौरा किया। यह यूथ यात्रा मंगलवार, 25 नवम्बर 2025 को बैतूल से प्रस्थान कर हरदा-खातेगांव होते हुए इंदौर पहुंचेगी और इसी दिन इसका रात्रि विश्राम इंदौर में होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार, 26 नवम्बर को सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ करेंगे और जनसभा में शामिल होकर इसका भव्य स्वागत करेंगे। इसके बाद यात्रा इंदौर से प्रस्थान कर धार-झाबुआ होते हुए गुजरात की सीमा में प्रवेश करेगी। आयोजन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि यात्रा का स्वागत पूरी गरिमा, गौरव और आत्मीयता के साथ सुनिश्चित किया जाए। यूथ यात्रा के पूरे मार्ग पर सरदार पटेल के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी, स्मरण लेख, कविता पाठ आदि की व्यवस्था, पौधारोपण, स्वच्छता के कार्यक्रम, स्वदेशी प्रदर्शनी, सांस्कृतिक मण्डलों के प्रदर्शन, लोक नृत्य और युवा संवाद जैसी सभी व्यवस्थाएं स्थानीय स्तर पर पुख्ता की जाएंगी। प्रकाश/24 नवम्बर 2025