राज्य
24-Nov-2025
...


:: गाजिन्दा में मुक्तिधाम का निर्माण पूर्ण; ग्रामीणों ने की त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई की सराहना :: इंदौर (ईएमएस)। कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा हाल ही में इंदौर जिले के दूरस्थ अंचल के ग्राम गाजिन्दा में किए गए भ्रमण और ग्रामीणों से हुए प्रत्यक्ष संवाद के सार्थक परिणाम तेजी से सामने आए हैं। ग्रामीणों द्वारा बताई गई विभिन्न समस्याओं पर प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही की है, जिसके चलते अनेक समस्याओं का प्रभावी निराकरण हो चुका है। इन्हीं में से एक प्रमुख समस्या मुक्तिधाम के निर्माण की थी, जिसकी आवश्यकता ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष रखी थी। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए स्थानीय जनपद पंचायत द्वारा मुक्तिधाम तक पहुंच मार्ग का निर्माण पूर्ण किया गया है और मुक्तिधाम में शेड का निर्माण भी कर दिया गया है। इस कार्य से ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और प्रशासनिक संवेदनशीलता और त्वरितता की सराहना की है। कलेक्टर वर्मा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए यह पहल एक सार्थक उदाहरण प्रस्तुत करती है। प्रकाश/24 नवम्बर 2025