राज्य
25-Nov-2025
...


कोरबा (ईएमएस) डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खरमोरा में प्रार्थना सभा संपन्न हुई। इसके बाद विद्यालय परिसर में हवन कर शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करी। कक्षा एक से लेकर कक्षा 10वीं तक के छात्रों को हैंडराइटिंग प्रतियोगिता के सर्टिफिकेट और पदक प्रदान किए गए। कई छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। प्राचार्य हेमंत मुखर्जी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं ना केवल प्रतिभा को निखारती है, बल्कि छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाती हैं। उन्होंने छात्रों को सतत अभ्यास, अनुशासन और सकारात्मक सोच को जीवन में अपनाने की सलाह दी। छात्रों को अपने लक्ष्य स्पष्ट रखने, समय का सदुपयोग करने और प्रतिदिन आत्म मूल्यांकन करने प्रेरित किया। गायत्री परिवार के पंडित अर्जुन वर्मा के मार्गदर्शन में हवन किया गया। 25 नवंबर / मित्तल