राज्य
25-Nov-2025


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला लाटा बस्ती के स्ट्रीट लाइट में खराबी आने पर सुशासन तिहार में सुधार के लिए आवेदन दिया गया था, पर स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य नहीं हो पाया है। दिन ढलते ही गली में अंधेरा रहता है। नाली के आधे हिस्से को ही स्लैब से ढंका है। इससे उठती दुर्गंध से मोहल्लेवासी परेशान होते हैं। 25 नवंबर / मित्तल