कोरबा (ईएमएस) कोरबा अंचल के ह्रदय स्थल के बीच से गुजरी बांयीं तट नहर की लाइनिंग की मरम्मत कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है। तीन में से एक टेंडर जारी हुआ है, लेकिन काम शुरू नहीं हुआ है। दूसरे टेंडर के लिए एक ठेका कंपनी सामने आई थी, जो पात्र नहीं होने से निरस्त कर दी गई। तीसरे टेंडर के लिए कोई वेंडर सामने नहीं आया है। अब एक बार फिर टेंडर कराया जाएगा। उल्लेखनीय हैं कि नहर की लाइनिंग टूटने से कभी भी इसके फूटने का डर बना हुआ है। इसकी वजह से सड़क भी दब रही है। कोरबा अंचल सुनालिया चौक संजय नगर के आगे रेलवे स्टेशन रोड पर तो सेफ्टी वाल ही टूट गया है। बिजली के खंभे भी झुक गए हैं। 48 से 9500 मीटर तक नहर लाइनिंग के लिए 7 करोड़ 24 लाख रुपए की मंजूरी मिली है। इसका टेंडर हो चुका है। विभाग ने बिलासपुर की ठेका कंपनी को वर्क आर्डर जारी किया है। फिलहाल काम शुरू नहीं हुआ है। इसके आगे 9500 से 1200 मीटर तक लाइनिंग बनाने के लिए भी 7 करोड़ 49 लाख रुपए की मंजूरी मिली है। इसका दूसरा टेंडर जारी किया गया, लेकिन ठेका कंपनी अपात्र साबित हुई। 12 से 18 किमी के बीच लाइनिंग की मरम्मत के लिए 6 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। इसके लिए वेंडर ही नहीं मिल रहे हैं। रबी फसल के लिए जनवरी में पानी छोड़ा जाना है। अप्रैल तक पानी देने से मरम्मत के लिए समय नहीं मिलेगा। लाइनिंग खराब होने से नहर में पूरी क्षमता के साथ पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। 25 नवंबर / मित्तल