राज्य
25-Nov-2025
...


* कॉलोनी में दहशत का माहौल व्याप्त कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा थाना परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक विशालकाय अजगर और बाद में एक अहिराज सर्प देखा गया। इन घटनाओं के बाद पुलिसकर्मियों और स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई। दोनों सर्पो का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। पहली घटना अंतर्गत शिकायत दर्ज कराने आए लोगों ने थाना परिसर में खड़ी एक गाड़ी में 10 फीट लंबे अजगर को कुंडली मारे बैठे देखा। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। प्रधान आरक्षक अनुज सिंह ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा। बताया गया कि यह अजगर पिछले दो दिनों से थाना परिसर के आसपास विचरण कर रहा था। इसी दिन शाम को दूसरी घटना सामने आई। जिसमे कटघोरा थाना परिसर स्थित पुलिस कॉलोनी में एक पुलिसकर्मी के घर के आंगन में गमले के पास लगभग 7 फीट लंबा अहिराज (कोबरा) सर्प कुंडली मारकर बैठा मिला। लाइट जलाने पर सांप पर नजर पड़ी, जिससे घरवाले डरकर बाहर भाग गए। सूचना मिलने पर इस सर्प को भी रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। थाना परिसर में लगातार सांप निकलने की इन घटनाओं से कॉलोनी के निवासी भयभीत हैं। पुलिस कर्मियों का कहना है कि यह परिसर सर्पो के लिए एक तरह का डेरा बन गया है, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। 25 नवंबर / मित्तल